लखनऊ। अपना दल एस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की मौजूदगी में स्थानीय कैंप कार्यालय 1 ए मॉल एवेन्यू में शुक्रवार को हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नवनिर्वाचित विधायकों को अपने संसदीय अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वे अपने वक्तव्य व व्यवहार से विधानसभा के सदन में पार्टी का नाम एवं पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखें। उन्होंने सभी विधायकों को बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा करने एवं अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने का निर्देश दिया।
इसके पहले नवनिर्वाचित सभी विधायकों को एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे पूरे पांच साल तक अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहें और बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग, जाति के लोगों से संबंधित समस्याओं को दूरे करने का कार्य करें। उन्होंने सभी विधायकों से एकजुटता दिखाते हुए सदन में गरीब, आदिवासी, दलित, किसान व पिछड़ों की समस्याओं को मजबूती से रखने को कहा। उन्होंने कहा कि विधायक की सक्रियता पूरे पांच साल तक सदन में दिखनी चाहिए, तभी उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य होंगे।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि सभी निर्वाचित विधायक अपने-अपने जनपदों में पार्टी के कार्यकत्र्ताओं का सम्मान करें एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे भी विधायक पद की गरिमा का निरंतर सम्मान करें। उन्होंने विधायक एवं कार्यकर्ताओं से एक-दूसरे से बेहतर तालमेल रखते हुए सामंजस्य बनाकर क्षेत्र के विकास एवं संगठन के विस्तार पर कार्य करने की सीख दी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि ये हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, खून-पसीना बहाने का नतीजा है कि आज 27 साल बाद हमारी पार्टी प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। उन्होंने इस सफलता के लिए पार्टी के करोड़ों समर्थकों को समर्पित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
पांच वर्षों में जो काम हुआ है, वह पिछले 50 वर्षों में नहीं हुआ : अनुप्रिया पटेल
श्रीमती पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी का स्ट्राइक रेट सदैव अन्य पार्टियों की अपेक्षा काफी बेहतर रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हमने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की। 2017 में 11 में 9 विधायक चुने गए और अपना दल एस के नौ रत्न के तौर पर विधानसभा की शोभा बढ़ाए। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हमने अपनी दोनों सीटों पर फतह हासिल की और आज हमने प्रदेश की 17 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेने का आह्वान किया।

पार्टी की सभी कमेटियां भंग:
इस मौके पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पार्टी की सभी कमेटियों को भंग करने की घोषणा की। नई कमेटी के गठन की घोषणा अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक की जाएगी।
ये पदाधिकारीगण थे उपस्थित:
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं निवर्तमान विधायक राजकुमार पाल, निवनिर्वाचित विधायक रामनिवास वर्मा, निवर्तमान कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक डॉ.रश्मि आर्य, विधायक डॉ.सुरभि, विधायक सरोज कुरील, विधायक जीत लाल पटेल, विधायक डॉ.सुनील पटेल, विधायक विनय वर्मा, विधायक डॉ.आरके पटेल, विधायक डॉ.वाचस्पति उपस्थित थे।
दूसरी बार मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनी अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल
इनके अलावा राष्ट्रीय महासचिव जवाहर पटेल, राजेंद्र प्रसाद पाल, अवध नरेश वर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव तेजबली सिंह, इंजी.केके पटेल, अर्चना पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति, बुंदेलखंड के प्रभारी कालिका प्रसाद, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अहमद मंसूरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश पटेल व विनोद गंगवार, विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल, निवर्तमान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल व रामलखन पटेल, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष अलका पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, शिल्पी द्विवेदी, वर्षा सचान, शिखा सिंह, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल उर्फ पोनू पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।









