Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दलित, पिछड़ो के प्रति प्रेम का दिखावा कर रही है सपा: अनुप्रिया पटेल

Anupriya Patel

Anupriya Patel

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने शनिवार को कहा कि पिछड़ा,दलित और आदिवासी (पीडीए) के हितों का दिखावा करने वालाें ने कांग्रेस की पिछली सरकार में सहयोगी दल होते हुये भी समाज के इस वर्ग की हिमाकत नहीं की और न ही खुद की सरकार में जातीय जनगणना की वकालत की।

पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होने कहा कि सपा का दलित पिछड़ो के प्रति प्रेम वास्तव में उतना ही दिखावा है जैसा आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अपना दल के कार्यक्रम में भाग लेना है। पीडीए की वकालत करने वाली सपा को बताना चाहिये कि केंद्र की कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होने इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जबकि वह केंद्र में सहयोगी की भूमिका में थी।

उन्होने कहा कि जातीय जनगणना की मांग कर रही सपा को यह भी बताना चाहिये कि 2017 से पहले अपनी सरकार में उन्होने जातीय जनगणना क्याें नहीं करायी।

श्रीमती पटेल (Anupriya Patel) ने कहा “ पार्टी संस्थापक सोनेलाल जी के जीवनकाल में कभी सपा को प्रेम नहीं आया। सपा ने अपना दल के विधायकों को तोड़ने का काम किया था। सपा ने सोनेलाल पटेल की बेटी को खुद के सिम्बल पर लड़ने नहीं दिया था बल्कि सपा के साइकिल चिन्ह पर चुनाव लड़ाया। अपना दल (एस) 2007 में स्वर्गीय सोनेलाल के जीवनकाल से ही भाजपा के साथ है मगर हमने कभी भी सामाजिक न्याय के सिद्धांतों से समझौता नहीं है और हमेशा अपने ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा।

उन्होने कहा “ उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है जिसके विधानसभा में 13 और लोकसभा में दो सदस्य हैं। पार्टी अपने संस्थापक सोनेलाल के आदर्शो और सिद्धांतो का अक्षरश: पालन करती है। अपने स्थापना दिवस पर हम आज अयोध्या में बड़ा आयोजन कर रहे हैं। जिसमें पार्टी की उपलब्धि और उद्देश्यों को लेकर कार्यकर्ताओं को बताएंगे।”

अपना दल अध्यक्ष ने कहा “ ओबीसी क्रीमी लेयर के दायरे को बढ़ाने की मांग पर हम अब भी कायम हैं और भाजपा के साथ अपने गठबंधन को और मजबूत करने के लिये कटिबद्ध हैं। ”

Exit mobile version