नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2020 फाइनल के बाद इस सप्ताह के शुरू में महिला क्रिकेट की वापसी हुई है। कोरोना वायरस की वजह से मार्च से सभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ था। जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडी के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ब्लू जर्सी में ना सही पीली जर्सी में हैं हमारे पास वो: रोहित शर्मा
इस सीरीज के एक मैच में दाएं हाथ की तेज गेंदबाज अनुराधा डोडाबल्लापुर ने शुक्रवार को मैच में 1 रन देकर पांच विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लिए। अनुराधा ने 15वें ओवर में इतिहास रचते हुए जो एंटोनिटे स्टिग्लिट्ज (1), टूग्से कजांची (शून्य), अनीशा नूकला (शून्य) और प्रिया सबू (शून्य) को चार गेंदों पर आउट किया। हालांकि, 33 वर्षीया अनुराधा कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
सुरेश रैना के संन्यास लेने पर पत्नी प्रियंका हुई इमोशनल, लिखी ये पोस्ट
वह यहीं नहीं रुकीं, जर्मनी ने पहले खेलते हुए बिना कोई विकेट खोए 198 रन बनाए थे। क्रिस्तियाना ने 70 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रिया की टीम 9 विकेट खोकर 61रन बना सकी। पांच मैचों की सीरीज में जर्मनी 4-0 से आगे हो गया है।