Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुराग कश्यप पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, तो पूर्व पत्नी ने कही ये बड़ी बात

अनुराग कश्यप Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया है। इसके बाद अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी और फिल्म एडिटर आरती बजाज ने कहा कि फिल्मकार वैसे इंसान हैं। जो अपने यहां महिला कर्मियों के लिए काम का सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करते हैं।

बजाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि अनुराग कश्यप आप रॉकस्टार हैं। जैसे आप महिलाओं को सशक्त करते हैं, वैसा करना और उन सभी के लिए सुरक्षित स्थल तैयार करना जारी रखें। मैं सबसे पहले इसे हमारी बेटी के साथ देखती हूं।

उन्होंने कहा कि दुनिया में जरा सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है। बजाज ने कहा कि अगर सभी लोग, जो दूसरों से घृणा करने में अपनी ऊर्जा लगाते हैं। अगर उसका रचनात्मक इस्तेमाल करते तो यह दुनिया बेहतर होती।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ एमपी में गरजेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस का करेंगे प्रचार

घोष के आरोप को ‘घटिया’ हथकंडा करार देते हुए बजाज ने कश्यप से कहा कि वह गलतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखें। उन्होंने कहा कि अब तक का सबसे घटिया स्टंट, पहले इस पर मुझे गुस्सा आया और फिर हंसी आ गई। मैं दुखी हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है। यही उनका स्तर है। हमेशा ऊंचाई पर रहें और अपनी आवाज उठाना जारी रखें। हम आपको प्यार करते हैं।

कश्यप के साथ ‘मनमर्जियां’ में काम कर चुकीं तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि फिल्मकार सबसे बड़े नारीवादी हैं। वहीं, अनुभव सिन्हा ने कहा कि मीटू उत्पीड़ित महिलाओं की आवाज का आंदोलन है। इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। नेटफ्लिक्स सीरिज ‘सैक्रेड गेम्स’ में कश्यप के साथ काम कर चुकीं सुरवीन चावला ने कहा कि निर्देशक के खिलाफ आरोप ‘अवसरवादिता’ है। उन्होंने कहा कि कश्यप का काम इस आरोप से बड़ा है।

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए इन चार जिलों पर है सीएम योगी की विशेष नजर

कश्यप के साथ लघु फिल्म ‘छुरी’ में काम कर चुकीं टिस्का चोपड़ा ने कहा कि फिल्मकार प्रतिभा के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं, चाहे वह महिला हो या पुरुष। इससे पहले, घोष के आरोप के बाद कश्यप ने रविवार को ट्वीट किया कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं।

मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं।

Exit mobile version