Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यौन शोषण के आरोप पर बोले अनुराग कश्यप- थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम

Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप

नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक बार फिर से मीटू के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है। शनिवार को अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पायल ने कहा कि कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पायल ने पीएम मोदी से मदद की गुहार भी लगाई। पायल के इस आरोप पर अब अनुराग कश्यप ने जवाब दिया है।

कोरोना को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते है पीएम मोदी

अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा है, ‘क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।’

एक और ट्वीट में कश्यप ने लिखा, ‘मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं। बाकी जो भी होता है देखते हैं। आपके विडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी।’

अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि उन्हें चुप रहने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने लिखा, ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतजार है।’

कोरोना को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते है पीएम मोदी

दरअसल पायल घोष ने ट्वीटर पर लिखा कि अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बहुत बुरे ढंग से जबरदस्ती की है। नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले की इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। मैं जानती हूं कि ये मुझे नुकसान पहुंचाया सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मदद कीजिए।’ पायल की इस शिकायत पर महिला आयोग की चेयरपर्सन ने संज्ञान लिया है।

Exit mobile version