Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Cannes Film Festivals: अनुराग ठाकुर ने किया भारतीय पवेलियन का उद्घाटन

Anurag Thakur

Anurag Thakur

मुंबई। फ्रांस में इन दिनों चल रहे कान्स फिल्म फेस्टविल (Cannes Film Festivals) की दुनिया भर में धूम है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। भारत भी इस बार इसमें बेहद अहम भूमिका निभा रहा है। इसकी वजह यह है कि ‘मार्चे डू सिनेमा’ या फिल्म बाजार में भारत को पहले ‘कंट्री ऑफ ऑनर’के रूप में चुना गया है, जो देश के लिए बेहद सम्मान की बात है।

इसी कड़ी में बुधवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने फेस्टिवल के बिजनेस इवेंट में भारतीय पवेलियन (दीर्घा) का उद्घाटन किया। इसके बाद उनका मैजेस्टिक बीच पर मार्चें डू फिल्म (फिल्म बाजार) के ओपनिंग नाइट समारोह में शिरकत करने का भी प्रोग्राम है। इस साल के फेस्ट में यूनिवर्सल थीम “भारत: द कंटेंट हब ऑफ द वर्ल्ड” है।

इससे पहले अनुराग ठाकुर ने मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (एमपीएए) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चार्ल्स एच रिवकिन, एमपीएए के अफ्रीका, पश्चिम एशिया तथा यूरोप क्षेत्र के अध्यक्ष स्टैन मैक्वाय से भी मुलाकात की। मंगलवार को अनुराग ठाकुर रेड कार्पेट पर सफेद कोट में नजर आए, जिसके बटनों पर हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, असम, मलयाली और पंजाबी में भारत लिखा हुआ था।

‘दबंग’ के नाम पर जैकलीन जाना चाहती थी विदेश, ED ने दिया तगड़ा झटका

उल्लेखनीय है कि 17 मई से 28 मई तक चलने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में एआर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान सहित मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियां शामिल हैं।

भारतीय सिनेमा के लिए इस बार का फेस्टिवल इसलिए खास है, क्योंकि ‘मार्चे डू फिल्म’ में भारत इस साल पहला आधिकारिक ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ है। इसके तहत पांच नए स्टार्टअप को ऑडियो-विजुअल इंडस्ट्री के सामने पिच करने का मौका दिया जाएगा। एनिमेशन डे नेटवर्किंग में दस पेशेवर भाग ले रहे हैं।

Cannes Festival: रेड कारपेट पर फिर बिखेरेंगी जलवा हिना खान

फेस्टिवल में ‘वर्ल्ड प्रीमियर’सेगमेंट में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी’को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। यह 19 मई को दिखाई जाएगी।

Exit mobile version