भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप का मुकाबला होना है। इससे पहले देश में घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दलों की तरफ से पहलगाम हमले का हवाला देते हुए इस मैच को रद्द करने की मांग की जा रही है। पूरे मामले पर बीजेपी सांसद अनुराग (Anurag Thakur) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैच खेलना जरूरी होता है, अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा, “जब एसीसी या आईसीसी द्वारा बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए उनमें भाग लेना एक मजबूरी और अनिवार्यता बन जाती है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। उन्हें मैच छोड़ना होगा और दूसरी टीम को अंक मिलेंगे।
उन्होंने (Anurag Thakur) कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलता है। हमने से यह निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले बंद नहीं कर देता, तब तक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा।”