Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुराग ठाकुर : ट्विटर पर ITR से साइबर धोखाधड़ी तक की शिकायतों की शुरू की मुहिम

anurag thakur

अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली| वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने मंत्रालय से संबंधित शिकायतों को ट्विटर के माध्यम से दूर करने की मुहिम शुरू की है, जिसे सोशल मीडिया के यूजरों से सराहना मिल रही है। जनता की शिकायतों के निवारण के ट्विटर को माध्यम बनाए हुए ठाकुर को अभी एक महीने से थोड़ा ही अधिक समय हुआ है।

इस छोटी अवधि में मंत्री ने वित्त मंत्रालय के तीन महत्वपूर्ण विभागों ‘बैंकों सहित वित्तीय सेवाएं, सीमा शुल्क समेत अप्रत्यक्ष कर विभाग और आयकर विभाग से संबंधित शिकायतों को दूर करने में मदद की है।

आयकर विभाग ने रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर की निर्धारित

ऐसे समय में जब मोदी सरकार अपनी मुहिम ‘डिजिटल इंडिया’ को आगे बढ़ा रही है और एक-दूसरे के बीच सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखना नई सामान्य स्थिति बन गया है, मंत्री के द्वारा यह पहल शुरू किये जाने के बाद उन्हें ‘मुख्य समस्या निवारण कर्ता संबोधित किया जा रहा है।  ठाकुर के ट्विटर टाइमलाइन पर नजर मारने से पता चलता है कि उन्होंने आयकर रिटर्न, रिफंड, पैन लिंकिंग, साइबर धोखाधड़ी, सीमा शुल्क निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों की परेशानी और छोटे शहरों से शिकायतें समेत अन्य मुद्दों को उठाया है।

अमेरिका के न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन के आदेश को किया स्थगित, टिकटॉक पर हटाया बैन

एक ट्विटर यूजर पायल जैन ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज की ऐसी ही सक्रियता को याद किया, जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि ठाकुर सोनू सूद का राजनीतिक संस्करण हैं।  सोशल मीडिया यूजर महामारी के इस समय में मंत्री के सीधे हस्तक्षेप से प्रसन्न हैं।  एक यूजर शुभरंगी गोयल ने अपने मृतक भाई अर्पित गोयल के शव को सीमा शुल्क से मंजूरी को लेकर एक एसओएस ट्वीट किया।

Exit mobile version