Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद ही जेसन शाह को डेट कर रहीं है अनुषा

anusha Jason Shah

anusha Jason Shah

इंडियस नैक्सट टॉप मॉडल ओर लव स्कूल की जज अनुषा दांडेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ ही महीनों पहले एक्टर करण कुंद्रा के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था। जिसके बाद से एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने रिलेशनशिप के बारे में कई बातें कही थी। उस पोस्ट को देखने के बाद उनके प्रशंसकों को काफी तकलीफ हुई थी। लेकिन अब एक बार फिर अनुषा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वे एक्टर जेसन शाह को डेट कर रहीं हैं। जिसकी पुष्टि जेसन शाह ने खुद की हैं।

बता दे कि हाल ही में जेसन शाह ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि वो और अनुषा रिलेशनशिप में हैं। बिग बॉस 10 में हिस्सा ले चुकें जेसन ने बताया कि अनुषा दांडेकर से उनकी मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी। यही से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ। जेसन ने यह भी कहा कि वो कुछ हफ्ते पहले ही अनुषा के बारे में ठीक से जान पाए हैं। लेकिन वो अनुषा और उनकी बहन शिबानी दांडेकर को बहुत लंबे समय से जानते थे।

कोरोना का तांडव, कई शहरों में आज से विकेंड लॉकडाउन, बाज़ारों में उमड़ी भीड़

जेसन ने तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि वे खूबसूरत, बेहद दयालु और एक स्वतंत्र आत्मा हैं जो जिंदगी जीने में विश्वास रखती हैं। मुझे उससे प्यार है। हम कुछ समय से डेट कर रहे हैं और जिंदगी उसके साथ खूबसूरत हो रही है। हमने शादी के बारे में नहीं सोचा है लेकिन मैं कह सकता हूं कि मैं उसके प्यार में पड़ गया हूं।’

जेसन शाह ने आगे कहा कि, ‘जब मैंने अपनी बहन को एक म्यूजिक वीडियो में रीलॉन्च किया, तो मैं इसे डायरेक्ट कर रहा था और अनुषा भी इसमें एक्टिंग कर रही थी। तब हम मिले। मैं कभी उनके जैसे किसी से पहले नहीं मिला। उसने मुझे कभी भी जज नहीं किया। अनुषा और मेरे कई कॉमन फ्रेंड दोस्त हैं। उम्मीद है, यह रिश्ता भविष्य में मजबूत होगा।’

कोविड वैक्सीन लगवाने पर बार में मिलेगी सस्ती शराब, रेस्टोरेन्ट में खाना फ्री

बता दे कि पिछले महीने अनुषा ने जेसन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आ रहे थे। जेसन शाह तस्वीर में शर्टलेस नजर आए थे और अनुषा उन्हें हग करती दिखी थीं। इस तस्वीर को देखकर लोगों ने उनसे कई सवाल भी किए थे। लोगों को उस वक्त से लग रहा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Exit mobile version