बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के दौरान से ही फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लिया है। इन दिनों अनुष्का भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बरकरार है। अनुष्का फैंस से डायरेक्ट कनेक्ट रहती हैं और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से उन्हें एंटरटेन भी करती रहती हैं। शुक्रवार की सुबह ही अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी को पोस्ट कर कैप्शन में उन्होंने खुद को वॉट्सऐप अंकल भी कह डाला।
आपको बता दें, अनुष्का ने समुद्र और आसमान की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। नारंगी रंग के आसमान की खूबसूरती देखने बनती है। इसके साथ अनुष्का ने सभी को गुड मॉर्निंग विश भी किया। अनुष्का लिखती हैं, मैं आप लोगों की वॉट्सऐप अंकल हूं और रोजाना गुड मॉर्निंग विश कर रही हूं। दरअसल, अनुष्का ने थर्सडे को भी कुछ ऐसी ही तस्वीर शेयर कर फैंस को गुड मॉर्निंग कहा था।
शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी श्रद्धांजलि, भावुक हुए फैंस बोले- वो तेरा है और तेरा ही रहेगा
हाल ही में अनुष्का रैपर बादशाह के नए सॉन्ग जुगनू में थिरकती नजर आईं। अनुष्का शर्मा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी जुगनू चैलेंज का वीडियो अपलोड किया था। इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करते हुए अनुष्का ने फैंस से उनके ओपिनियन पोस्ट करने को कहा। अनुष्का ने लिखा, मैंने भी जुगनू चैलेंज को पूरी करने की कोशिश की है. मुझे बताएं कि आप क्या सोचते हैं. सिर्फ यू-ट्यूब शॉर्ट्स पर। बादशाह मैंने ये तुम्हारे लिए किया है, जाकर चेक करें।
काम से ब्रेक लेकर अनुष्का लगातार विराट संग ट्रैवल कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में बेटी वमिका की एक तस्वीर शेयर की है, जहां विराट वमिका को टीज करते नजर आते हैं। इसके साथ ही अनुष्का ने कैप्शन लिखा था, मेरी पूरी दुनिया एक फ्रेम पर। यह सेलिब्रिटी कपल अपनी बेटी वमिका की प्राइवेसी को लेकर काफी सजग हैं।