देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुष्का के जन्मदिन के खास मौके पर फैंस और करीबियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दीं। अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा और बताया कि इस बार उन्हें कोरोना दौर के बीच अपना जन्मदिन मनाना सही नहीं लगा। हम जल्द ही देश के लिए कुछ करेंगे।
कंगना एक बार फिर बीजेपी पक्ष से उतरी, बोली बीजेपी दोबारा वापसी करेगी
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया, जिसमें पहले वो फैंस को प्यार भरे मैसेज्स के लिए धन्यवाद देती हैं। वह कहती हैं कि सच में आपने मेरा दिन स्पेशल बना दिया। हालांकि, इन दिनों पूरा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है, ऐसे में उन्हें अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना अच्छा नहीं लगा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैंस से इस संकट के समय में देशवासियों को सपोर्ट करने और मदद करने की भी अपील की। साथ ही वीडियो में अनुष्का ने खुलासा किया कि वह और विराट जल्द ही देश के लिए कुछ करेंगे और जल्द ही इसके बारे में जानकारी आपके बीच शेयर करेंगे।