नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Bowler Jhulan Goswami) को ICC Women’s World Cup में सबसे ज्यादा विकट चटकाने के स्कोर की बराबरी करने पर शुभकामनाएं दीं। बता दें कि अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म (Chakda Xpress) क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने झूलन की एक वीडियो क्लिप शेयर की है।
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, जैम बनाती नजर आईं अभिनेत्री
वीडियो में झूलन न्यूजीलैंड की तूफानी बल्लेबाज मार्टिन का विकेट चटकाती नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभकामनाएं झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आईसीसी विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर।’ मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की Lyn Fullstone ने ICC Women’s World Cup में 39 विकेट लिए हैं जिसकी अनुष्का शर्मा ने बराबरी कर ली है।
मालूम हो कि भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने महिला विश्व कप में सर्वाधिक 39 विकेट के ऑस्ट्रेलियन स्पिनर लिन फुलस्टोन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपने करियर का पांचवां वर्ल्ड कप खेल रही झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर कैटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि 20 साल पहले जनवरी 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाली ‘छकड़ा एक्सप्रेस’ झूलन महिला वन डे क्रिकेट में भी सर्वाधिक (197 मैचों में 248 विकेट) विकेट ले चुकी हैं ।
चेहरे को ऐसे डिटॉक्स करती हैं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज ‘झूलन गोस्वामी’ (Jhulan Goswami) की बायोपिक फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने तैयारी शुरू कर दी है और फैंस के साथ ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को ग्राउंड पर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अनुष्का इंटेन्स ट्रेनिंग करती दिखाई पड़ रही हैं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘Get-Sweat-Go! #ChakdaXpress तैयारी बहुत कड़ी और मुश्किल होती जा रही है और हर दिन गिनना पड़ रहा है।’ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को इस वीडियो में आप बैटिंग और बॉलिंग दोनों की प्रैक्टिस करते हुए दिख सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी पहली बार किसी क्रिकेटर का रोल प्ले करने जा रही हैं।
तो क्या क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का ये वीडियो देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- इस फिल्म के लिए तो वेट ही नहीं हो पा रहा है। कुछ ही देर में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में तमाम सेलेब्रिटीज ने भी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की तारीफ की है। बता दें कि हाल ही में झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami) ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए जाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर उनकी तारीफ की थी।