Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुष्का शर्मा ने दी सुष्मिता सेन को ‘स्वीटेस्ट’ बर्थडे विश

sushmita sen

सुष्मिता सेन

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उन्होंने एक्टर सुष्मिता सेन को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में सुष्मिता की फोटो के साथ उन्होंने ‘स्वीटेस्ट’ बर्थडे विश लिखी है। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स सुष्मिता सेन को उनके स्पेशल डे पर बधाई दे रहे हैं।

अनुष्का शर्मा मां बनने वाली हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने ‘मैं हूं न’ एक्ट्रेस के लिए लिखा, “हैप्पी बर्थडे सुष्मिता सेन, आप ऐसे ही हम सबको इंस्पायर करती रहिए।” इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने हार्ट और स्टार इमोजी भी बनाया है।

आसिम रियाज की तुलना एजाज खान संग कर बुरी फंसी कश्मीरा शाह

बता दें कि सुष्मिता सेन 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दो साल से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने कहा था कि मुझे नहीं पता था कि जो चीजें मैं चाहती हूं वे सभी मुझे मेरे से 15 साल छोटे बच्चे में मिलेंगी। और इंस्टाग्राम पर मिलेंगी। मुझे नहीं पता था कि 15 साल उम्र में कम होने के बावजूद वह उतना सहनशील और जिम्मेदार व्यक्ति होंगे। खालीपन मेरे लिए काम नहीं करता, जब तक उसमें गहराई न हो। वह खूबसूरत होनी चाहिए। मैं, वह, मेरे बच्चे, हम एक टीम हैं।

Exit mobile version