Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेप की घटनाओं के बारे में सुनकर अनुष्का शर्मा को आया गुस्सा

नई दिल्ली| एक के बाद एक आ रही रेप के मामलों को सुनकर अनुष्का शर्मा काफी दुखी और गुस्से में हैं। अनुष्का ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। अनुष्का ने लिखा, ‘हमारे समाज में एक पुरुष बच्चे को ‘विशेषाधिकार’ के रूप में देखा जाता है। लेक‍िन तथ्य यह है कि इस तथाकथ‍ित विशेषाध‍िकार को गलत तरीके से और बहुत ही पुरानी नजर‍िए के साथ देखा गया है। जिस चीज में विशेषाध‍िकार है वह इसमें कि आप अपने लड़के को सही परवर‍िश दें ताक‍ि वह लड़क‍ियों की इज्जत करे। समाज के प्रति पैरेंट होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है इसल‍िए इसे विशेषाध‍िकार न समझें।’

अनुष्का ने आगे लिखा- ‘बच्चे का जेंडर आपको विशेषाध‍िकार नहीं बनाता, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बेटे को ऐसी परवर‍िश दें क‍ि महिलाएं यहां सुरक्ष‍ित महसूस करें।

क्षितिज रवि प्रसाद : रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और डीनो मोरिया को फंसाने की तैयारी में NCB

बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को उनके बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका नाम लेते हुए केएल राहुल का कैच छोड़ने पर विराट कोहली पर निशाना साधा था। सुनील गावस्कर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ था।

अनुष्का ने लिखा था, ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपका बयान काफी अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो। मैं यह अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्ट की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए।’

Exit mobile version