अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली की एक बेटी वामिका और एक बेटा अकाय है। अनुष्का विराट की बेटी की झलक तो आप पहले ही देख चुके होंगे। अब अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की एक झलक शेयर की है। लेकिन यहां एक ट्विस्ट है। अनुष्का ने फोटो तो पोस्ट की लेकिन इसमें सिर्फ बेटे अकाय की झलक है यानी आप उसका चेहरा नहीं देख पाएंगे।
अनुष्का (Anushka Sharma) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अकाय का हाथ नजर आ रहा है। जिसमें देखा जा सकता है घुटनों के बल चलना शुरू कर दिया है। अकाय प्लेट में आइसक्रीम तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। भले ही मां अनुष्का ने अपना चेहरा नहीं दिखाया लेकिन फैंस इससे काफी खुश हुए।
एक्ट्रेस (Anushka Sharma) इससे पहले भी अकाय की झलक दिखा चुकी हैं
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फादर्स डे के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में एक तरफ अकाय के पदचिह्न थे और दूसरी तरफ विराट कोहली का पदचिह्न था। इस फोटो पर फैंस ने भी खूब प्यार दिखाया। अब एक तरफ जहां अनुष्का सिर्फ झलकियां दिखाती रहती हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैंस ने अनुष्का से हर बार अकाय का चेहरा दिखाने की मांग की है।
महेश बाबू को वाइफ नम्रता शिरोडकर ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखी ये प्यारी बात
अनुष्का शर्मा काफी समय से ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर चर्चा में हैं लेकिन फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। देखना यह है कि फिल्म कब रिलीज होती है।