Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… सलमान की वजह से हुईं फायरिंग’, AP Dhillon ने अब तोड़ी चुप्पी

AP Dhillon

AP Dhillon

पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस को बताया है कि वो सुरक्षित हैं। बीते रोज़ कनाडा में वैंकूवर के विक्टोरिया आइलैंड में एपी ढिल्लों के घर पर गोलीबारी की गई थी। इस हमले के बाद सनसनी मच गई। हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने ली। बताया गया कि वैंकूवर के अलावा टोरंटो के वुडरिज में भी गोलीबारी की गई है। इस हमले के बाद अब एपी ढिल्लों ने रिएक्शन दिया है।

गोलीबारी की घटना के कुछ घंटे के बाद एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा है, “मैं सुरक्षित हूं। मेरे लोग सुरक्षित हैं। जिन्होंने हमसे संपर्क किया, उनसब का शुक्रिया। आपका समर्थन हमारे लिए सबकुछ है।”

एपी ढिल्लों (AP Dhillon) का रिएक्शन

इसके अलावा उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट भी डाला है, जिसमें वो गाना गाते दिख रहे हैं। उनके पास एक शख्स बैठा है, जो गिटार बजा रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “प्यार फैलाते रहिए।”

सलमान की वजह से फायरिंग

काला हिरण शिकार मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के लोग लंबे वक्त से सलमान खान को धमकियां देते रहे हैं। कुछ महीने पहले तो सलमान खान के घर पर गोलीबारी तक की गई थी। अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एपी ढिल्लों के घर पर हुई गोलीबारी की वजह सलमान से उनकी करीबी है। दरअसल हाल ही में एपी ढिल्लों ने सलमान खान के साथ एक बाना बनाया है ‘ओल्ड मनी’। एपी के इस वीडियो में सलमान ने काम किया है।

सलमान के बाद अब इस सिंगर के घर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस-रोहित गैंग ने ली जिम्मेदारी

एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों हैं। वो इंडियन-कनैडियन रैपर और पंजाबी सिंगर हैं। उनके गानों को युवा काफी पसंद करते हैं। एपी ढिल्लों के हिट गानों में ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूसेज, समर हाई, विद यू, दिल नू और इनसेन शामिल है। एपी के गानों को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़ मिलते हैं। इंस्टा पर एपी ढिल्लों के 35 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं।

कनाडा में इस सिंगर के घर भी हुआ था हमला

एपी ढिल्लों पहले पंजाबी सिंगर नहीं हैं, जिनके कनाडा वाले घर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोलीबारी की है। उनसे पहले पंजाबी सिंगर गिप्पी गरेवाल के घर पर भी इस गैंग ने फायरिंग की थी। बिश्नोई गैंग ने गिप्पी के व्हाइट रॉक नेबरहुड वैंकूवर में मौजूद घर पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Exit mobile version