Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन होने को लेकर अपारशक्ति खुराना ने दी प्रतिक्रिया

Aparshakti Khurana reacts to social media platform ban

Aparshakti Khurana reacts to social media platform ban

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं दरअसल, सरकार ने भारत में मौजूद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने का एलान किया है। वहीं इससे पहले इस तरह की भी खबरें हैं कि देश में फेसबुक और ट्विटर जैसे कई बड़े सोशल प्लेटफॉर्म्स पर बैन लग सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद आम से लेकर खास तक हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बैन होने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका नहीं गुजर रहे आर्थिक तंगी से..

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगने को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीरे में अपारशक्ति खुराना वह किसी विचार में खोए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगने वाले बैन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपारशक्ति खुराना न अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह सोचते हुए कि अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। शायद अब हमें अपने रिज्यूमे के हॉबिज वाले सेक्शन में अपना वक्त खराब करने के लिए कुछ विचारों का उल्लेख करना चाहिए।’ बता दे उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट को पसंद कर रहे हैं।

 

Exit mobile version