लखनऊ। अपना दल (एस) के संस्थापक यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) की 73वीं जयंती लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में धूमधाम से मनायी जाएगी।
जयंती समारोह में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट-माप मंत्री आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, विधायक दल के नेता रामनिवास वर्मा सहित पार्टी के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि आगामी 2 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के संस्थापक यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रदेश के प्रत्येक जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। इस बाबत जोरों से तैयारियां चल रही है।
नगर विकास मंत्री ने ‘प्लॉग रन’ को फ्लैग ऑफ करके किया रवाना
समारोह हेतु टीम का गठन किया गया है एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जयंती समारोह के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा संगठन विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती हैं। इस अवसर पर कई प्रमुख नेताओं को पार्टी में सदस्यता दिलायी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक वालंटियर्स की तैनाती की जाएगी।