Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपना दल (एस) के नेता को गोलियों से भूनकर हत्या, गांव में कई थानों की फोर्स तैनात

Indrajit Patel

Indrajit Patel

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले के अचकवापुर गांव में 29 वर्षीय इंद्रजीत पटेल (Indrajit Patel)  की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। इंद्रजीत अपना दल एस से भी जुड़ा था और गंगापार का पदाधिकारी था। साथ ही इंद्रजीत पटेल (Indrajit Patel) महेंद्र प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय अंदावा में एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र थे। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस को लगा दिया गया है। डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती (DCP Gangapar Abhishek Bharti) भी पहुंचे हैं।

इंद्रजीत पटेल (Indrajit Patel) रविवार सुबह उसी विवादित जमीन पर पानी लगाने गए थे। इसी बीच जानकारी सर्वेश को हो गई। वह तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और इंद्रजीत को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

अमरावती सेंट्रल जेल में बम विस्फोट, कैदियों में मचा हड़कंप

फायरिंग की आवाज सुनकर इंद्रजीत पटेल (Indrajit Patel) के स्वजन समेत गांव के अन्य लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। आरोपित सर्वेश तमंचा लहराने लगा। धमकाया कि अभी वह और हत्या करेगा। पुलिस समेत ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। करीब एक घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद किया गया।

Exit mobile version