नई दिल्ली। एपल ने एक बयान में कहा, ‘एपल के कर्मचारी और एपल द्वारा नियुक्त किये गए स्वतंत्र ऑडिटर्स नरसापुरा में स्थिति विस्ट्रॉन के विनिर्माण संयंत्र में हुई घटना की जांच के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं।’ उसने कहा कि यद्यपि जांच जारी है, लेकिन प्राथमिक पड़ताल उसके सप्लायर द्वारा नियमों के उल्लंघन किये जाने का संकेत देती है। इसमें नियत काम के घंटों की प्रबंधन प्रक्रिया को लागू करने में विफल रहना भी शामिल है, जिससे अक्टूबर और नवंबर में कुछ मजदूरों को वेतन के भुगतान में देरी हुई।
दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है : पीएम मोदी
आईफोन निर्माता कंपनी एपल ने शनिवार को कहा कि उसने विस्ट्रॉन को प्रोबेशन पर रखा है और सुधारात्मक कार्रवाई पूरी होने से पहले इसे यूएस-बेस्ड कंपनी से कोई नया कारोबार नहीं मिलेगा। एपल ने सोमवार को कहा था कि उसके सप्लायर विस्ट्रॉन के कोलार जिले के नरसापुरा में स्थिति विनिर्माण संयंत्र में पिछले हफ्ते हुई हिंसा की घटना की व्यापक जांच शुरू की थी।
Entertainment Updates: मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी का होगा बॉलीवुड डेब्यू
एपल ने कहा, ‘हमेशा की तरह, हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि हमारी आपूर्ति श्रृंखला में सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। हम बहुत निराश हैं और इन मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं।’
Viral Video : महिला ट्रैफिक हवलदार ने बीच सड़क में ली लड़की से रिश्वत
यहां आपको बता दें कि विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को नौकरी से निकाल दिया है। उनकी जिम्मेदारी भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार को देखने की थी। यह कदम नरसापुरा में स्थिति विस्ट्रॉन के विनिर्माण संयंत्र में हुई हिंसक घटना के बाद उठाया गया है।