Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू बनने वाली ऐपल पहली अमेरिकी कंपनी

apple

एपल

न्यूयॉर्क| लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल शेयर बाजार में दो हजार अरब डॉलर (दो ट्रिलियन डॉलर) की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है। ऐपल एक हजार अरब डॉलर की बाजार हैसियत के मामले में पहली कंपनी थी।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 5जी परीक्षण के लिये चीनी कंपनियों का नहीं लेंगी साथ

सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में दो हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था। हालांकि, उसके बाद से इस कंपनी का पूंजीकरण कम होकर 1,820 अरब डॉलर पर आ चुका है।

उल्लेखनीय है कि ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक और गूगल ये पांच अमेरिकी कंपनियां ही एसएंडपी 500 की कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में करीब 23 प्रतिशत योगदान करती हैं।

केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी की ऊपरी सीमा तय करने पर करेगी विचार

आपको बता दें ऐपल आईफोन, आईपैड समेत कई प्रोडक्ट्स को बनाती है। कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किया गया आईफोन 11 काफी लोकप्रिय फोन बना। इसके बाद, कंपनी ने अप्रैल महीने में आईफोन एसई को लॉन्च किया, जिसे भी ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। वहीं, कंपनी का नया आईफोन 12 होने जा रहा है।

Exit mobile version