Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Apple 2023 तक लॉन्च कर सकता है 8 इंच डिस्प्ले वाले फोल्डेबल आईफोन

Apple can launch foldable iPhone with 8 inch display by 2023

Apple can launch foldable iPhone with 8 inch display by 2023

एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन की लॉन्चिंग की खबरें पिछले कई सालों से आ रही हैं। प्रत्येक कुछ महीने पर फोल्डेबल आईफोन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आती है। अब मई 2021 की शुरुआत में ही सिक्योरिटी एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि एपल 8 इंच की डिस्प्ले वाले फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। मिंग-ची कुओ के मुताबिक एपल 2023 में पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा जिसमें 8 इंच की QHD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले होगी। मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट को सबसे पहले एपल ट्रैकर MacRumours ने प्रकाशित की है। मिंग-ची कुओ ने कहा है कि एपल के फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले की सप्लाई SDC करेगी।मिंग-ची कुओ के मुताबिक एपल की प्लानिंग 2023 तक 15-20 मिलियन फोल्डेबल आईफोन बेचने की है।

सेंसर और ब्लडप्रेशर मॉनिटर के साथ फायर-बोल्ट बीस्ट स्मार्टवॉच हुई लॉन्च

 

मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले में एक सिल्वर नैनोवायर टच सॉल्यूशन होगा जिससे फोन की लाइफ लंबी होगी। इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस फोन के फोल्ड होने की लाइफ लंबी होगी।बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि एपल का फोल्डेबल आईफोन 2022 तक लॉन्च होगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि सितंबर 2022 में एपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन पेश करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक एपल फोल्डोबल फोन को लेकर ताइवान के सप्लायर Hon Hai और Nippon Nippon के साथ बात कर रहा है।

Moto G100 से लेकर Pixel 5a तक कई नए स्मार्टफोन इस महीने देंगे दस्तक

 

कहा जा रहा है कि एपल का पहला फोल्डेबल फोन OLED या MicroLED स्क्रीन के साथ आएगा। एपल के फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले की सप्लाई सैमसंग करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन के फोल्डेबल डिस्प्ले की टेस्टिंग भी चल रही है।डिस्प्ले पैनल के लिए सैमसंग के अलावा Nikko के साथ भी बात चल रही है, जबकि फोल्डेबल आईफोन को असेंबल करने के लिए ताइवान की कंपनी Hon Hai से बात हो रही है, हालांकि यह पहली रिपोर्ट नहीं है जिसमें फोल्डेबल आईफोन को लेकर दावा किया गया है।

 

Exit mobile version