Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

iPhone 12 के बाद Apple लॉन्च करेगा AirTags और AirPods Studio हेडफोन्स

टेक/गैजेट डेस्क.  Apple कंपनी के चाहे मोबाइल हो या कुछ और लोगों में इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में Apple ने अपने iPhone मोबाइल का latest मॉडल iPhone 12 रिलीज़ किया था. अब सुनने में आया है की जल्द ही Apple कंपनी AirTags और AirPods Studio हेडफोन्स लॉन्च करने वाली है.

Jio जल्द लॉन्च करेगा 5G नेटवर्क, साथ ही 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद

दरअसल पिछले कुछ समय से लगातार ये रिपोर्ट आती रही है कि ऐपल iPhone 12 सीरीज़ के साथ ही AirTags लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक़ AirTags ऐपल डिवाइस ट्रैकिंग ऐक्सेसरीज के तौर पर इन्हें लॉन्च किया जाएगा. ऐपल डिवाइस के साथ इसे अटैच करके ट्रैकिंग किया जा सकेगा.

पॉपुलर टिप्स्टर Jon Prosser और अनालिस्ट Ming Chi Kuo के मुताबिक़ ऐपल AirTags इसी साल लॉन्च किए जा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि ऐपल नवंबर में एक स्पेशल इवेंट आयोजित करेगा. इस इवेंट में AirPods Studio हेडफोन्स और AirTags लॉन्च किए जा सकते हैं.

हालाँकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक पेटेंट सामने आया है. इससे भी यहीं निकल कर आ रहा है कि AirTag एक ऐसा डिवाइस होगा जिसे डिवाइस ट्रैक किए जा सकेंगे.

ये टैग वॉटर प्रूफ़ हो सकता है और ये ऐपल के FInd My ऐप के साथ कनेक्ट हो कर काम करेगा. पेटेंट के मुताबिक AirTag में माउंट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके तहत ये फोन या दूसरे डिवाइस से माउंट करके चलाया जा सकता है.

Exit mobile version