Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीक परफॉर्मेंस इवेंट 2022 में एपल लॉन्च करेगा सस्ता आईफोन SE 3

apple

apple

नई दिल्ली। एपल (Apple) का पीक परफॉर्मेंस इवेंट (peak performance event) आज यानी 8 मार्च को शुरू होने वाला है। जो कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्टीव जॉब्स थिएटर में भारतीय समय के मुताबिक करीब रात के 11:30 बजे से शुरू होगा। एपल के इस इवेंट में (iPhone SE 3) के अपग्रेडेड वर्जन को (iPhone SE 3) या फिर (iPhone SE 3+ 5G) नाम से पेश किया जा सकता है। साथ ही अपडेटेड आईपैड एयर और एपल सिलिकॉन के साथ नए मैक का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा ब्रांड न्यू मैकबुक प्रो, मैकबुक एयर,मैक मिनी और आई मैक प्रो को पेश किया जा सकता है।

Apple का iPhone जल्द होगा लॉंच, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

एपल (Apple) के पीक परफॉर्मेंस इवेंट(peak performance event)  को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से देखा जा सकेगा। साथ ही इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से देखा जा सकेगा। इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म apple.com और एपल टीवी ऐप पर देख सकेंगे।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन SE 3 को बिल्कुल आईफोन 8 की तरह होगा। जिसके टॉप और बॉटम बेजल मिलेंगे। साथ ही (iPhone SE 3+ 5G)  स्मार्टफोन को 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले और एक टच आईडी होम बटन दिया जा सकता है। आईफोन SE 3 को एपल का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 22,500 रुपए) होगी। इसी इवेंट में एक अपडेटेड आईपैड एयर को लॉन्च किया जा सकता है। आईपैड एक मिड-रेंज टैबलेट लाइनअप होगी।

Apple ला रहा है सस्ता आईफोन, जानिए लुक के बारे में

यह पिछले जनरेशन मॉडल की तरह ही होगा। जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें A15 या M1 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है। (iPhone SE 3+ 5G)  के बैक और फ्रंट कैमरे की बात करें, तो इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। आईफोन SE 3 स्मार्टफोन सेंटर स्टेज कैमरा फीचर के साथ आएगा। अपकमिंग आईपैड एयर में साइड-माउंटेड टच आईडी और LCD डिस्प्ले मिलेगी।

अब सिर्फ iPhone मालिक ही देख सकेंगे स्क्रीन पर कंटेंट, Apple ला रहा है ये तकनीक

अपकमिंग मैक मिनी पुराने इंटेल बेस्ड मॉडल की जगह ले सकता है। यह M1 और M1 मैक्स चिप्स के साथ आएगा। ऐसी अफवाह है कि एपल इवेंट में नए 13-इंच मैकबुक प्रो को लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस M2 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगी या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल के इन-हाउस प्रोसेसर के साथ मैकबुक एयर और नए मैक मिनी और 24-इंच iMac को लॉन्च किया जा सकता है।

Exit mobile version