Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Apple भारत में लेकर आएगी क्रेडिट कार्ड, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

Apple Credit Card

Apple Credit Card

iPhone और iWatch बनाने वाली कंपनी एपल इंडियन पेमेंट सेक्टर में एंट्री करने वाली है. जल्द ही कंपनी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च कर कर सकती है. इसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है. एपल का क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए कंपनी ने बैंकों और रेगुलेटर्स से बात भी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल में जब टिम कुक एपल स्टोर्स की लॉन्चिंग के लिए भारत आये थे तब उन्होंने HDFC बैंक के CMD शशिधर और RBI से भी मुलाकात की थी.

हालांकि, कंपनी के भारत में क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के पीछे बहुत बड़ा प्लान है. आईये जानते हैं अगर एपल भारत में क्रेडिट कार्ड लॉन्च करती है तो आपको इसका फायदा कैसे मिलेगा और इसके पीछे एपल का कितना बड़ा प्लान है.

क्यों भारत में लॉन्च करना चाहता है एपल क्रेडिट कार्ड (Apple Credit Card)?

एपल स्टोर्स (Apple Stores) खोलने के बाद से ही एपल का फोकस भारत पर रहा है. हाल ही में स्टोर खुलने के बाद यहां iPhone की बिक्री भी काफी तेजी से हुई. फाइनेंशियल ईयर 2023 में भारत से Apple का रेवेन्यू 50 पर्सेंट तक बढ़ गया. कंपनी ने इस साल 50,000 करोड़ यानी 6 अरब डॉलर का कारोबार कर लिया. अब अगर लोग एपल के प्रोडक्ट्स उसके Apple Card से करते हैं तो इसका बाजार और भी बढ़ सकता है.

आपको ऐसे होगा फायदा

>> जो अक्सर शॉपिंग करते हैं वो Apple कार्ड इस्तेमाल करके 1% तक कैशबैक कमा सकते हैं. जो Apple Pay से पेमेंट करने पर 2% तक बढ़ जाता है.

>> जो लोग Apple स्टोर्स और सिलेक्टेड पार्टनर्स के यहां पेमेंट के लिए Apple कार्ड इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए कैशबैक 3% तक पहुंच जाता है.

खत्म हुआ मानसून का इंतजार, समय से 3 दिन पहले दिल्ली में देगा दस्तक

>> Apple के क्रेडिट कार्ड के लिए कोई एनुअल फीस नहीं लगेगी.

>> इसके अलावा कोई लेट फी चार्जेज भी नहीं है.

>> US में Apple कार्ड होल्डर बिना ब्याज के आसान किश्तों पर एपल प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.

Exit mobile version