ऐपल का iPhone लॉन्च इवेंट आम तौर पर हर साल सितंबर महीने में होता है. लेकिन 2022 में यानी इस साल कंपनी सितंबर से पहले ही iPhone लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक Apple मार्च में एक इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है.
हालांकि इस संभावित इवेंट में कंपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च नहीं ही करेगी. बताया जा रहा है कि मार्च में कंपनी एक कम कीमत वाला iPhone SE 3 लॉन्च करेगी.
iPhone SE 3 कहा जाएगा या iPhone SE 5G ये फिलहाल साफ नहीं है. हाल ही में iPhone SE 3 2022 से जुड़े लीक्स देखने को मिले थे. भारतीय मार्केट के लिहाज से ये फोन काफी अहम हो सकता है.
भारत में लोग अभी भी सस्ता आईफोन खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं. iPhone SE 3 अगर लॉन्च किया जाता है तो जाहिर है इसमें ऐपल का मैजूदा फ्लैगशिप चिपसेट A15 Bionic दिया जाएगा.
Apple iPhone SE 3 2022 में 4.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है. हालांकि इस बार भी कंपनी iPhone SE में फेस आईडी का सपोर्ट न दे कर टच आईडी ही यूजर्स को देगी. अच्छी बात ये है कि iPhone SE 3 भी 5G सपोर्ट करेगा.
पिछले कुछ समय से कंपनी iPhone Mini पेश कर रही है. हालांकि iPhone Mini उतना भी सस्ता नहीं होता है. लेकिन छोटे साइज में आता है और इसमें फ्लैगशिप जैसे ही सारे फीचर्स होते हैं. हालांकि इस साल से iPhone Mini को बंद किया जा सकता है.
हाल ही में पॉपुलर टिप्स्टर ने कहा था कि ऐपल iPhone SE 3 में 12 मेगापिक्सल का का वाइड एंगल रियर कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया जाएगा.
iPhone SE 3 को अगर कंपनी भारतीय मार्केट में 30 या 35 हजार में लॉन्च कर करती है तो ये कई स्मार्टफोन्स का खेल खराब हो सकता है. आने वाले कुछ समय में इस पर हम और भी क्लैरिटी हासिल करके आपको बताएंगे.