Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC मेन्स एग्जाम से पहले रद्द हुए 153 एप्लीकेशन, ये है बड़ी वजह

UPPSC

UPPSC

UPPSC मेन्स परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से परीक्षा का शेड्यूल भी जारी हो चुका है. जहां हजारों परीक्षार्थी पीसीएस परीक्षा की तैयारी में लगे हैं वहीं UPPSC ने 153 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा होने वाले इन अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है.

UPPSC की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 153 कैंडिडेट्स का आवेदन को डॉक्यूमेंट्स की कमी, आवेदन फॉर्म समय से ना भरने और भर्जी सर्टिफिकेट की वजह से निरस्त किया गया है. हालांकि, कमीशन ने इन अभ्यर्थियों को 12 सितंबर तक अपील करने का अवसर दिया है.

क्यों रद्द हुआ आवेदन?

UPPSC के अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह के हस्ताक्षर के साथ जारी हुए नोटिफिकेशन में रोल नंबर के साथ एप्लीकेशन रद्द होने का कारण भी दिया गया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा का आवेदन-पत्र निर्धारित आखिरी तारीख से पहले प्रस्तुत नहीं करने पर आवेदन निरस्त किया गया है.

UPPSC ने साढ़े 6 महीने में PCS (J) का परिणाम घोषित कर बनाया कीर्तिमान, सीएम योगी ने दी बधाई

साथ ही, शेक्षणित अभिलेख संलग्न नहीं करने और नोटिफिकेशन में मांगे गए डेट ऑफ बर्थ, हाईस्कूल सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं करने की वजह से यह एक्शन लिया गया है. इसके अलावा, आरक्षण के दायरे में आने वाले कई उम्मीदवार संबंधित सर्टिफिकेट अपलोड नहीं कर पाए हैं इसलिए उन्हें बाहर कर दिया गया है.

UP PCS Mains कब होगी?

यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स ही मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. UPPSC मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियां की जाती है.

Exit mobile version