लखनऊ| आईटीआई की खाली सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 नवंबर तक लिए जाएंगे। हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार की जाएगी। आवेदन के लिए परिषद की वेबसाइट scvtup.in को देखा जा सकता है।
एकेटीयू की राज्य प्रवेश परीक्षा में तृतीय चरण का रजिस्ट्रेशन शुरू
इसके अलावा अगर पहले से आवेदन करने वालों का प्रवेश नहीं हुआ है तो वे भी अपग्रेड कर सकते हैं। नए आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। पहले आवेदन कर चुके हैं तो शुल्क नहीं लगेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश क्षमता के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इसके बाद भी सीटें खाली रह गई हैं।
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि दिवाली के बाद आईटीआई की प्रवेश सूची जारी होगी। प्रवेश के बाद सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप पढ़ाई होगी। ब्लॉक और तहसील स्तर पर मेरिट सूची बनेगी और 25 फीसद आरक्षण से ग्रामीण युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे।