लखनऊ| एकेटीयू के घटक संस्थान सीतापुर रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एमटेक में दाखिले के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हो गए।
एमटेक के 6 कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है। अभ्यर्थी 5 सितम्बर तक आईईटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गेट क्वालीफाई छात्रों को पहले सीधा प्रवेश दिया जाएगा।
चीन से तनातनी के बीच एक्शन में राजनाथ सिंह, अधिकारियों से ली हालात की जानकारी
आईईटी के निदेशक प्रो. एचके पालीवाल ने बताया कि एमटेक के 6 कोर्स की 105 सीटों पर सबसे पहले गेट क्वालीफाई छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। इसके बाद राज्य प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रों को मौका मिलेगा।