Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

JEE Main 2023 दूसरे सेशन के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

JEE Main

JEE Main

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा इस साल 2 सेशन में आयोजित की जा रही है. दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो छात्र JEE Main Session 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.

जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. NTA की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 12 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है. जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा 2, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

JEE Session 2 Registration ऐसे करें

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

वेबसाइट पर जाकर Latest Information के लिंक पर जाएं.

इसके बाद Online Applications for Joint Entrance Examination (Main) 2023 Session 2 के लिंक पर क्लिक करें.

अगले पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर जाएं.

अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

जेईई मेन्स परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एक फोटो आईडी कार्ड होनी चाहिए. जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक या राशन कार्ड आदि. फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की गई कॉपी होनी चाहिए. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र मांगी गई है. रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है. छात्र रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन कर सकते हैं.

UPPSC PCS J परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें ऑब्जेक्शन

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स 2023 सेशन 1 के लिए परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान किया है और जेईई (मुख्य) – 2023 सत्र 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले एप्लीकेशन नंबर या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. वेबसाइट पर जारी गाइडलाइंस में इसकी डिटेल्स देख सकते हैं.

Exit mobile version