Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नर्सरी की EWS की बची हुई सीटों के लिए आज से शुरू हुआ आवेदन

Nursery Admission

Nursery Admission

शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी की खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है। निजी स्कूलों की मानें तो कोरोना के चलते सीटें खाली रह गई थी। जिन्हें भरने के लिए निदेशालय ने सारणी जारी की है।

निदेशालय के परिपत्र के अनुसार अलग-अलग श्रेणी की सीटें भरने को लेकर दो बार पहले भी कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित किया जा चुका है। लेकिन निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी और दूसरी श्रेणी की सीटें अभी खाली पड़ी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने अभ्यर्थियों से नए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। स्कूलों में खाली सीट संबंधी जानकारी निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

दाखिला को लेकर ईडब्ल्यूएस, डीजी और दिव्यांग श्रेणी की खाली सीटों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर  यानी आज से शुरू होगी। 13 दिसंबर तक दाखिले के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जबकि 17 दिसंबर को तीसरा ऑनलाइन ड्रॉ आयोजित किया जाएगा। दाखिला संबंधी योग्यता को लेकर इस वर्ष अप्रैल महीने में जारी परिपत्र में दिशा-निर्देश को लेकर पहले ही सूचित किया जा चुका है।

मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर आवंटित सीटों में ईडब्ल्यूएस, डीजी और दिव्यांग श्रेणी के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित होती हैं। लेकिन कोरोना की वजह से अभी भी सारी सीटों को भरा नहीं जा सका है। उन्हीं खाली सीटों को भरने के संबंध में निदेशालय द्वारा यह परिपत्र जारी किया गया है। इस बार सामान्य श्रेणी की आवंटित सीटों पर भी पूरे दाखिले नहीं हुए थे।

निजी स्कूलों में 15 से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी दाखिला को लेकर शिक्षा निदेशालय पहले ही कार्यक्रम जारी कर चुका है। जिसके अनुसार निजी स्कूलों में 15 दिसंबर से दाखिला को लेकर फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख सात जनवरी तय की गई है।

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विक्की संग महाराष्ट्र के राज्यपाल को दिया शादी का न्योता

जबकि स्कूलों को दाखिला संबंधी मापदंड 14 दिसंबर तक अपलोड करने के निर्देश है। साथ ही हर जिले में दाखिला को लेकर निगरानी समिति का गठन भी किया जाएगा। हालांकि नए शैक्षणिक सत्र को लेकर अभी ईडब्ल्यूएस, डीजी और दिव्यांग श्रेणी की सीटों के दाखिला के संबंध में कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

इन नंबरों पर मिलेगी जरूरी जानकारी

दाखिला प्रक्रिया संबंधी जानकारी और शिकायत को लेकर सोमवार से लेकर शुक्रवार के बीच सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक हेल्पलाइन नंबर 8800355192 और 9818154069 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version