Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nursery Admission के लिए जारी हुए एप्लीकेशन फॉर्म, इनको मिलेंगे सबसे ज्यादा प्वाइंट्स

Nursery Admission

Nursery Admission

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और केजी क्लास में एडमिशन (Nursery Admission) की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए स्कूलों की तरफ से एप्लिकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. पैरेंट्स के पास 23 दिसंबर तक Nursery Admission के लिए एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने का ऑप्शन है. जिन बच्चों को एडमिशन के लिए सेलेक्ट किया जाएगा, उसकी पहली लिस्ट स्कूलों की तरफ से 20 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा. स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर एडमिशन क्राइटेरिया को अपलोड कर दिया है.

वहीं, पिछले साल की तरह ही इस साल भी बच्चों को एडमिशन देने के लिए स्कूलों से छात्र के घर की दूरी को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाएगी. दिल्ली के अधिकतर स्कूलों में नर्सरी-केजी क्लास की 50 फीसदी सीटें ऐसी हैं, जिन्हें इस सिस्टम के तरत एडमिशन दिया जाएगा. नर्सरी की 25 फीसदी सीटें EWS/DG और विशेष जरूरत वाले बच्चों (CWSN) के लिए रिजर्व हैं. कई स्कूलों में 20 फीसदी सीटों को मैनेजमेंट कोटा के तहत रिजर्व हैं. इसके अलावा, ऐसे भी स्कूल हैं, जहां पर 5 फीसदी सीटें स्टाफ वार्ड के तहत भरी जाएंगी.

डिस्टेंस पर मिलेंगे प्वाइंट्स?

दिल्ली के अधिकतर स्कूलों में ‘डिस्टेंस क्राइटेरिया’ का सबसे ज्यादा वेटेज है. इसे मापने के तरीकों और हर स्कूल द्वारा दिए जाने वाले प्वाइंट की वजह से ये बेहद अलग है. डीपीएस आरके पुरम के जूनियर स्कूल में एडमिशन के लिए स्कूल से दूरी के आधार पर 50 नंबर दिए जाएंगे.

स्कूल से 6 किमी के दायरे में रहने वाले बच्चों को 50 प्वाइंट दिए जाएंगे. 6.1 से 8 किमी दायरे में रहने वालों को 40, 8.1 से 15 किमी दायरे में रहने वालों को 30, 15.1 से 20 किमी दायरे में रहने वालों को 20 प्वाइंट दिए जाएंगे.

इन शर्तों पर भी मिलेंगे एक्सट्रा प्वाइंट

ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल में जूनियर स्कूल बस रूट पर जो बच्चे रहते हैं, उन्हें एडमिशन के दौरान 50 प्वाइंट दिए जाएंगे. हेरिटेज स्कूल रोहिणी ने 8 किमी के दायरे में रहने वाले इलाकों की मैपिंग की है. इन इलाकों में रहने वालों को 80 प्वाइंट दिए जाएंगे.

Maruti की नई गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, फटाफट उठाएं मौके का फायदा

8 किमी दायरे के बाहर रहने वालों को 70 प्वाइंट मिलेंगे. लगभग सभी स्कूलों में उन स्टूडेंट्स को अतिरिक्त प्वाइंट दिए जा रहे हैं, जिनके भाई या बहन पहले से ही उस स्कूल में पढ़ते हैं या फिर उनके माता-पिता ने वहां से पढ़ाई की है.

Exit mobile version