Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिपाही भर्ती के लिए इन उम्मीदवारों के आवेदन खारिज

नई दिल्ली| केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (होमगार्ड) में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा से पहले खारिज आवेदन की लिस्ट जारी कर दी है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि कहीं उनका आवेदन तो खारिज नहीं किया गया है। सीएसबीसी ने आवेदन खारिज होने की वजह भी बताई है। कुछ उम्मीदवार का आवेदन फोटो या सिग्नेचर ठीक से अपलोड न करने के चलते खारिज हुआ तो कुछ का आवदेन एक से अधिकार बार आवेदन करने के चलते कैंसिल हुआ है।

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती 2019 टीयर-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

नोटिस के मुताबिक 6228 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा। 3095 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद ही एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर दिया है। 240 उम्मीदवारों ने या एक से अधिक बार आवेदन किए या फिर फोटो व सिग्नेचर अपलोड नहीं किए। इन सभी उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।

बहाली की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

Exit mobile version