Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुरू हुआ बिहार पुलिस भर्ती के लिए आवेदन, जानें चयन प्रक्रिया

Bihar Police

Bihar Police

बिहार पुलिस (Bihar Police) सब-ऑर्डिनेंस सर्विस कमीशन की तरफ से बिहार पुलिस एसआई और एक्साइज सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स बिहार पुलिस (Bihar Police) अवर सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स 4 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग में सब- इंस्पेक्टर और निगरानी विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 64 पदों पर भर्तियां की जाएगी.

योग्यता व आयु सीमा

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने चाहिए. वहीं आयु 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट भी दी गई है. ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क 

बिहार के मूल निवासी ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

चयन प्रक्रिया 

इन पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और फिर फिजिकल टेस्ट होगा. इन सभी प्रक्रियों में सफल अभ्यर्थी का ही फाइनल चयन किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई

– आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.

– होम पेज पर दिए गए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.

– मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
– अब शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

– आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें.

– आवेदन के समय इनका रखें ध्यान.

इस दिन जारी होगा SBI अप्रेंटिस के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम पैटर्न

आवेदन करते समय कैंडिडेट्स वैलिड मोबाइल नंबर, मेल आईडी का ही प्रयोग करें. एप्लीकेशन फाॅर्म में सभी जानकारी अच्छे से चेक करके की दर्ज करें और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को जरूर अपलोड करें. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.

Exit mobile version