Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक व पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी, बीए, एमबीए व  स्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले मंगलवार 9 मार्च से शुरू हो गए। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया lkouniv.ac.in पर शुरू गई है। स्नातक प्रवेश का फार्म के लिए जनरल और ओबीसी को 800 रुपये में खरीदना होगा, जबकि एससी-एसटी के लिए 400 रुपये निर्धारित हैं।

स्नातक प्रबंधन में जनरल और ओबीसी के लिए फॉर्म एक हजार रुपये का है जबकि एससी-एसटी के विद्यार्थी के लिए 500 रुपये कीमत तय की गई है। पीएचडी का फॉर्म जनरल और ओबीसी के लिए दो हजार रुपये निर्धारित है। एससी-एसटी को एक हजार रुपये भुगतान करना होगा।

UPSC IES, ISS ने जारी किया इंटरव्यू का शेड्यूल, यहाँ देखें

लविवि में पीएचडी के सत्र 2020-21 के दाखिले अध्यादेश 2020 के आधार पर ही लिए जाएंगे। नए अध्यादेश के तहत रेगुलर के साथ पार्ट टाइम पीएचडी में दाखिले मिलेंगे।  एलयू पहली बार रेगुलर के साथ पार्ट टाइम पीएचडी कराने जा रहा है। बता दें कि एलयू में पीएचडी का सत्र एक साल लेट चल रहा है।एलयू में सत्र 2019-20 में लगभग 450 सीटों पर पीएचडी एडमिशन लिए गए थे। पिछला सत्र कोरोना की भेंट चढ़ गया था। अब 2020-21 सत्र के लिए यूनिवर्सिटी ने सभी 45 विभागों से डिटेल मांगी है। इनमें से 50 से ज्यादा विषयों में पीएचडी एडमिशन होते हैं। प्रो. वीके मिश्रा ने बताया कि प्रवेश के फार्म की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

कोर्स        सीट

– बीए ऑनस     400

– बीएससी मैथ्स     480

– बीएससी बायो    280

– बीकॉम         690

– बीकॉम ऑनर्स    180

– शास्त्री        25

– एलएलबी 5 साल    160

– बीवीए/ बीएफए     93

– बी – वोक        60

– बीबीए        180

– बीबीए        बी, 60

– बीबीए              एमएस, 60

– बीबीए टूरिज्म     60

Exit mobile version