Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET PG के लिए शुरू हुआ आवेदन, यहां करें रजिस्ट्रेशन

NEET PG

NEET PG

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज, 05 जनवरी, 2023 से NEET PG 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर रजिस्‍ट्रेशन लिंक लाइव होगा. NBEMS ने 05 मार्च, 2023 को मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और PG डिप्लोमा कोर्सेज़ के लिए NEET PG परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है.

वे सभी उम्मीदवार, जो नीट पीजी 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे निर्धारित पात्रता, फीस स्‍ट्रक्‍चर, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इंफॉर्मेशन ब्रॉशर के माध्यम से देख सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी (दोपहर 3 बजे) से शुरू होगी और 25 जनवरी, 2023 (रात 11:55 बजे) तक ऑनलाइन जारी रहेगी.

ये जानकारी है जरूरी

इच्छुक उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी प्रोविजनल/स्थायी एमबीबीएस डिग्री प्रमाणपत्र या MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी प्रोविजनल/स्थायी रजिर्स्‍टेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए.

खतरे की जद में जोशीमठ में एशिया की सबसे बड़ी रोपवे, मंडरा रहा भूधंसाव का खतरा

NEET PG 2023 परीक्षा 05 मार्च को आयोजित की जाएगी और रिजल्‍ट 31 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एम्स, पीजीआईएमईआर, निमहांस, एससीटीआईएमएसटी और जिपमर के अतिरिक्त भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में MD, MS या पोस्‍टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेगा.

ये है टेंटेटिव शेड्यूल

इससे पहले NBEMS ने NEET PG 2023 परीक्षा के लिए एक अस्थायी शेड्यूल जारी किया है. इस शेड्यूल के अनुसार, NEET PG 2023 परीक्षा 05 मार्च, 2023 को और फेलोशिप इन नेशनल बोर्ड (FNB) एग्जिट परीक्षा फरवरी या मार्च 2023 को आयोजित होने वाली है, जबकि DNB या DrNB फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा दिसंबर 2022 फरवरी, मार्च या अप्रैल, 2023 में निर्धारित की जाएगी.

Exit mobile version