Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

rajsthan high court

राजस्थान भर्ती

नई दिल्ली| राजस्थान हाईकोर्ट की 1760 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो गई है। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) और लिपिक (क्लर्क) के पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इनके लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं, साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। इन पदों में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट  268 पद, क्लर्क ग्रेड II 08 पद, जूनियर असिस्टेंट  18 पद, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी  1056 पद, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) टीएसपी 61 पद, जूनियर असिस्टेंट  333 पद , जूनियर असिस्टेंट टीएसपी 16 पद शामिल हैं।  ये नियुक्तियां राजस्थान उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में की जाएंगी।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आज अंडर ग्रेजुएट्स एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी

इस इन पदों  के लिए लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। दोनों में पास उम्मीदवार का ही चयन किया जाएगा। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके पहले कोर्ट ने COVID-19 महामारी की वजह से राजस्थान हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियां स्थगित कर दी गई थीं।

आयु सीमा

महत्वपूर्ण तारीख

Exit mobile version