यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने जियो-साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव हो गया है. इसमें 20 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए 10 अक्टूबर 2023 तक का समय है. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीखों से लेकर योग्यता तक की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.
इंपोर्टेंट डेट्स
UPSC जियो-साइंटिस्ट के पद पर आवेदन प्रक्रिया- 20 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है
फॉर्म अप्लाई करने और फीस भुगतान करने की लास्ट डेट- 10 अक्टूबर 2023 है
एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार का करेक्शन कराने का मौका- 11 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक
जियो- साइंटिस्ट पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 20 सितंबर 2023
नोटिफिकेशन के आधार पर UPSC जियो-साइंटिस्ट की मेन्स परीक्षा की तारीख- 22 जुन 2024 को होगी
एप्लीकेशन फीस
जो उम्मीदवार जनरल, OBC वर्ग से आते है, उनको 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. साथ ही SC, ST और दिव्यांग वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी है. वहीं, सभी वर्ग की महिलाओं को एप्लीकेशन फीस देनी की बाध्यता नहीं है. उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है.
वैकेंसी डिटेल्स
यूपीएससी ने जियो-साइंटिस्ट के कुल 56 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें उम्मीदवारों का सेलेक्शन जियोफिजिस्ट, जियोलॉजिस्ट और कैमिस्ट ग्रुप ए के पदों पर होगी. कैटेगरी 1 में जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए के लिए 34 पद, कैमिस्ट ग्रुप ए के लिए 13 पद और जियोफिजिस्ट के लिए 1 पद खाली है. वहीं, कैटेगरी बी में साइंटिस्ट बी (कैमिकल) ग्रुप ए के लिए 2, साइंटिस्ट बी (जियोफिजिक्स) ग्रुप ए के लिए 2 और साइंसटिस्ट बी (हाइड्रोजियोलॉजी) ग्रुप ए के लिए 4 पद खाली है.
UP DElEd सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, इस दिन तक जमा करें डॉक्यूमेंट्स
योगयता और सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा से होगा. पहला पेपर प्रीलिम्स का होगा. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स के पेपर को पास कर लेते हैं उनको मेन्स पेपर में बैठने का मौका मिलता है. लास्ट में इंटरव्यू राउंड होता है. बता दें कि प्रीलिम्स की परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित होगी. 22 जुन 2024 को मेन्स का पेपर होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
वन OTR पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
ईमेल आइडी, OTR आइडी, मोबाइल नंबर से लॉगइन कर लें.
सिग्नेचर, फोटो, जरूरी सारे डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.