Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कितनी लगानी होगी दौड़

home guard

Home Guards

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती (Home Guard Recruitment) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 41,424 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 10वीं पास उम्मीदवार 18 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं यूपी होमगार्ड भर्ती में कैसे होगा चयन, कितनी लगानी होगी दौड़ और कितने नंबरों की होगी लिखित परीक्षा।

यूपी होमगार्ड भर्ती (Home Guard Recruitment) में कैसे होगा चयन?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) और शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency Test) परीक्षा शामिल होगी। इसमें दौड़ और ऊंचाई जैसे मानकों को भी अनिवार्य रखा गया है। आइए पूरी प्रक्रिया को समझते हैं।

भर्ती प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और चरणबद्ध बनाया गया है। सबसे पहले उम्मीदवारों को OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक मानक और दौड़ शामिल है। लिखित परीक्षा OMR शीट पर आधारित होगी, इसलिए अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों की अच्छी तैयारी करनी होगी। परीक्षा पास करने के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी और फिर PST यानी शारीरिक मापदंड परीक्षण होगा, जिसमें ऊंचाई, वजन और सीने का मापन किया जाएगा। इन चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थी PET यानी दौड़ वाली परीक्षा में शामिल होंगे। अंत में सभी चरणों के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट बनाई जाएगी।

शारीरिक मानक और दौड़ के नियम

शारीरिक मापदंडों की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और आरक्षित वर्ग के लिए 160 सेमी तय की गई है। वहीं सीना 79-84 सेमी होना चाहिए, जिसमें 5 सेमी फुलाव अनिवार्य है। वजन कम से कम 40 किलो हो। PET में पुरुषों को 4।8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी

वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 152 सेमी (आरक्षित 147 सेमी) और न्यूनतम वजन 40 किलो तय किया गया है। जबकि महिलाओं को 2।4 किलोमीटर दौड़ 16 मिनट में करनी होगी।

लिखित परीक्षा कितने नंबरों की होगी?

लिखित परीक्षा 100 नंबर की होगी जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सवाल सामान्य ज्ञान आधारित होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा और परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 25 अंक अनिवार्य हैं। लिखित परीक्षा के बाद ही आगे की प्रक्रियाएं शुरू होंगी।

Exit mobile version