उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यूपी पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर तक कर सकते हैं। जबकि आयोग में आवेदन फॉर्म की हॉर्ड कॉपी 4 जनवरी 2022 तक जमा कर सकते हैं।
यूपी पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होगी। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में होगी। यूपीपीएससी ने पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट एक दिसंबर को जारी किया था। जबकि इस परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर को हुआ था।
यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा में आठ पेपर होंगे। यह परीक्षा 1500 अंकों की होगी। इसमें सामान्य हिंदी, निबंध, 4 सामान्य अध्ययन के पेपर और एक वैकल्पिक पेपर शामिल है। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू 100 अंकों का होता है।
अंकिता लोखंडे की संगीत सेरेमनी में शामिल हुईं कंगना रनौत, जमकर मचाया धमाल
यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 7688 सफल हुए हैं। जबकि आवेदन 6 लाख 91 हजार 576 उम्मीदवारों ने किया था। इस परीक्षा के माध्यम से 678 पदों पर भर्ती होगी।