Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पसीने से बहने लगता है कंसीलर, तो इन टिप्स से करें फिक्स

Concealer

Concealer

गर्मी में चाहे कितना भी महंगा और अच्छा मेकअप प्रोडक्ट य़ूज कर लीजिए परेशानी होती है। गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से स्किन ऑयली, डस्टी और खराब दिखने लगती है। पसीना अधिक आता है।

स्किन पोर्स खुलने लगता है। जो देखने में बहुत खराब लगता है। कुछ लोगों को इस मौसम में दाने और मुहांसों की दिक्कत होती है। इनके दाग धब्बे पड़ जाते है। चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर (Concealer) का इस्तेमाल करते है।

यह पलकों को रंगने और चेहरे पर ग्लो के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों में पलकों को रंगने और पूरे चेहरे पर निखार लाने के लिए बेहतरीन उपाय है। गर्मियों में बढता तापमान और पसीना चंद घंटों में चेहरे से कंसीलर (Concealer) को साफ कर देता है। अगर आप ऐसे में घर से बाहर है या ऑफिस में है तो चेहरा खराब दिखता है।

अगर आप भी गर्मी में कंसीलर (Concealer) को लंबे समय तक चेहरे पर टिकाना चाहते है और चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते है। तो कुछ खास टिप्स को अपनाएं। इन टिप्स को आप लंबे समय तक टाइम तक कंसीलर को चेहरे पर टिका कर रख सकती है।

कंसीलर (Concealer) खरीदते समय कंसीलर पैलेट भी खरीदें। ऐसी कंसीलर प्लेट्स खरीदें जो आपको अधिक शेड्स के ऑप्शन दे। कंसीलर के अलग अलग शेड्स आपकी स्किन को एक समान करने में हेल्प करता है।

ड्राई स्किन वालों को डायरेक्ट कंसीलर लगाने से क्रेकिंग हो सकता है।कंसीलर लगाने से पहले अपने चेहरे और आंखों के निचले हिस्से पर हल्का मॉइस्चराइजर जरुर लगाएं।

गर्मी में अगर स्किन पर प्राइमर नहीं लगाया जाए तो कंसीलर ही ह्यूमिडिटी के कारण मेकअप को खराब कर सकता है। स्किन में चिकनापन लाने के लिए मैट प्राइमर का यूज करें।

कंसीलर (Concealer) लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करें।इससे कंसीलर लंबे समय तक टीका रहेगा।

कंसीलर (Concealer) लगाने के बाद फिनिशिंग लुक देने के लिए पूरे चेहरे पर लूज पाउडर का यूज करें ताकि मेकअप सेट हो जाए।

कंसीलर की हल्की और क्रीमी कंसिस्टेंसी का चुनाव करें। इसे आंखों के नीचे वी शेप में ब्रस या ब्लेंडर से लगाएं।

गर्मी अधिक है और पसीना ज्यादा आ रहा है तो उस हिस्से को सोखने के लिए हाथ में ब्लॉटिंग पेपर रखें। यह कंसीलर लगी स्किन के किसी भी हिस्से को ऊपर से सूखा रखेगा। कंसीलर अधिक देर तक टिका रहेगा।

Exit mobile version