Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंडे से आएगी बालों में गजब की चमक, जानें इस्तेमाल का तरीका

Hair

Hair

लंबे घने और चमकते बाल (Hair) हर महिला का सपना होता है। इसके लिए महिलाएं न जाने क्या क्या जतन नहीं करती है। बालों के लिए सबसे बेहतरीन है अंडा। अंडा में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। अंडा हेल्थ के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

बालों (Hair)  में अंडे का हेयरपैक लगाने के कई फायदे होते है। अंडे में पाये जाने वाले पोषक तत्व बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते है। इससे बालों की न सिर्फ ग्रोथ बढ़ती है बल्कि बालों में गजब की चमक भी आती है। अगर आपके बाल झड़ रहे हैं तो एक बार अंडे को बालों में जरुर लगाएं।

बालों में अंडा लगाने से यह बालों को जड़ों से लेकर सिरे तक मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से भी रोकता है। बालों को हाइड्रेट भी करता है। अंडे का पीला वाला हिस्सा में ल्यूटिन दो मुंहे होने से बचाता है और टूटने से भी बचाता है।

बालों में अंडा लगाने से नेचुरली चमक आती है। बालों को पोषण और हेल्दी कर सकता है। जिन महिलाओं के बाल बहुत अधिक ऑयली होती है वो अंडे का सफेद वाला हिस्सा लगाएं और जिन महिलाओं के बाल रुखे और बेजान है वो अंडे का पीला वाला हिस्सा लगाएं।

बालों (Hair)  में अंडा लगाने का तरीका

एक बाउल में अंडे को अच्छे से फेट लें और पूरे बालों में लगा लें। 20 मिनट बालों में लगा रहने दें। इसके बाद बाल धो लें। आप अंडे में जैतून का तेल मिक्स करके भी लगा सकते है।

Exit mobile version