Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उठाना चाहते हैं पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का लाभ, तो ऐसे करें आवेदन

PM Kisan Yojana

PM Kisan Nidhi

देश में करोड़ों लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देश के गरीब किसानों को प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल किसानों के खाते में तीन किस्तों के माध्यम से भेजा जाता है। हर किस्त के अंतर्गत किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) की हर किस्त को चार महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। पिछले साल 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी, झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी किया था। अगर आप भी भारत सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) में आवेदन कर सकते हैं।

आप आसानी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) में आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है।

आप जैसे ही इस लिंक को ओपन करेंगे। होमपेज पर आपको New Farmers Registration का विकल्प मिलेगा। इस लिंक को ओपन करने के बाद पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स को फिल करना है। यह करने के बाद इमेज कोड को दर्ज करना होगा।

इस दिन मिलेगी किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त, फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम

इमेज कोड दर्ज करने के बाद ओटीपी के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को फिल करना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।

यहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना है। अंत में आपको फॉर्म सबमिट कर देना है। इस प्रक्रिया के तहत आप आसानी से स्कीम में अपना आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version