Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांस्टेबल के 7411 पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

UP Police

UP Police

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ओर से आज, 26 जून 2023 से पुलिस कांस्टेबल (MP Police Constable) पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगगी. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2023 है. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पुलिस में कांस्टेबल जीडी और रेडियो ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा.

कुल 7411 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पास कैंडिडेट्स शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होंगे.

योग्यता

कांस्टेबल (MP Police Constable) जीडी के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी को 10वीं और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स को 8वीं पास होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

एज लिमिट – आवेदक की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

एप्लीकेशन फीस – सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये औरएससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के 250 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है.

इन चरणों में होगा चयन

चयन प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी. लिखित परीक्षा, पीईटी, मेडिकल परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. बोर्ड ने परीक्षा सिलेबल और पैटर्न भी जारी कर दिया है.

ऐसे करें अप्लाई

>> आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाएं.

>> पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 (MP Police Constable) अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.

>> आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें.

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

>> अब आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

>> शुल्क जमा करें और सबमिट करें.

Exit mobile version