पुलिस फोर्स में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी CRPF की ओर से दसवीं पास के लिए कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की वैकेंसी निकली है. इस साल कुल 9212 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस पर रोक लगने वाली है.
मांगी गई योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स जो अब इसमें अप्लाई तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इसमें पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2023 थी. अब उम्मीदवार 2 मई 2023 तक इसमें आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया नीचे बताई गई है.
CRPF Tradesman के लिए करें आवेदन
इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सीआरपीएफ की वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा.
इसमें होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद Recruitment for the post of Constable (Technical & Tradesmen) (Male/Female) 2023 in CRPF के ऑप्शन पर जाएं.
उम्मीदवार अगले पेज पर मांगी गई डिटेल भरकर पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ही आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है.
आवेदन होने के बाद आगे इस्तेमाल के लिए प्रिंट जरूर ले लें.
इस वैकेंसी में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट दी गई है.
योग्यता
इस भर्ती में पद के आधार पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा और आईटीआई पास होना चाहिए. चालक पद के लिए भारी परिवहन वाहन ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है.
प्रदेश के विकास के लिए स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा का विजन था स्पष्ट: सीएम योगी
पुरुषों के लिए 170 सेमी, महिलाओं के लिए 157 सेमी ऊंचाई होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चालक की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.