Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक करें आवेदन

navodaya vidyalay

नवोदय विद्यालय

फरीदाबाद| जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। शुक्रवार को जारी बयान में जवाहर नवोदय वद्यिालय के प्राचार्य डी.के. सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वर्ग 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक तय है। उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए कई नियम एवं शर्ते हैं।

हरियाणा टीईटी परीक्षा होगी जनवरी में

उन्होंने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, वर्ग 6 में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को जिले में सरकारी विद्यालय या मान्यता प्राप्त वद्यिालय में कक्षा 4, 5 पास हो। इसके अलावा पांचवी कक्षा में अध्यनरत होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 तक आवश्यक है।

अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों का अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र केंद्रीय निर्धारित प्रारूप के अनुसार 30 मार्च 2021 तक का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट और नवोदय वद्यिालय की साइट www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/faridabad/in/home पर उपलब्ध है।

Exit mobile version