Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमपी कांस्टेबल भर्ती के लिए कल से करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

UP Police

UP Police

मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक यानी एक्साइज कांस्टेबल (MP Constable) के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 10 दिसंबर से शुरू होगी। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने  इस भर्ती का नोटिफिकेशन कुछ दिनों पहले जारी किया था। एक्साइज कांस्टेबल के रिक्त पदों में 51 पद रेगुलर और 149 बैकलॉग भर्ती के हैं।

कल से योग्य व इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 है। कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 20 फरवरी 2023 को प्रस्तावित है। ऑनलाइन परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी में होगी।

योग्यता – किसी भी विषय में 12वीं पास।

आयु सीमा – 18 से 33 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी व सभी वर्गों की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

कद-काठी संबंधी योग्यता

पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 167.5 सेमी हो। पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 81 सेमी चौड़ी हो। छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 86 सेमी हो।

महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी हो।

वेतनमान – 19500-62000 रुपये

परीक्षा – लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा जिसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। सामन्य व तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि से 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Indian Navy में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 अंक, और एससी, एसटी और ओबीसी को कम से कम 50  फीसदी अंक लाने होंगे।

मेरिट में एक समान अंक आने उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जो आयु में बड़ा होगा। पूछताछ के लिए  18002337899 पर फोन कर या complain.peb@mp.gov.in ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version