Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPCL में असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए आवेदन शुरू, 1 लाख से ज्यादा सैलरी, करें अप्लाई

UPPCL

UPPCL

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद निकली वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.

बता दें कि UPPCL की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें.

यूपीपीसीएल की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर 2022 से शुरू हो गई है. इसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं.

UPPCL Assistant Accountant करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.

इसके बाद होमपेज पर Vacancy/Result पर जाएं.

अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

अब डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 186 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन कुल पदों में से रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 79, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 पद शामिल हैं. वहीं, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की 47 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं, एससी के 37 और एसटी के 05 पदों पर भर्तियां होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

UPPCL Job Eligibility: योग्यता और आयु

Sarkari Naukri के लिए जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कॉमर्स में बैचलर डिग्री यानी B.com की डिग्री होनी चाहिए. इसमें योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के आधार पर होगा. ऑनलाइन एग्जाम के दो पार्ट होंगे.

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. वहीं, इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 29,800 रुपये से 94,300 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करें.

Exit mobile version