Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CLAT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्लाई

CLAT

Clat

देश के टॉप लॉ कॉलेज में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. CLAT 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो Consortium of NLU की ऑफिशियल वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट परीक्षा का आयोजन Consortium of NLUs द्वारा होता है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CLAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई से 3 नवंबर 2023 तक चलेगी. इसमें ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे दिए स्टेप्स में देख सकते हैं.

CLAT 2024 के लिए करें अप्लाई

>> रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा.

>> वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.

>> इसके बाद Common Law Admission Test CLAT Admissions Online Form 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा.

>> अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.

>> रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

इस परीक्षा में आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और गरीबी स्तर से नीचे (बीपीएल) से संबंधित आवेदकों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 3,500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 4,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

कल है गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

देश भर के विभिन्न लॉ यूनिवर्सिटी और कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित 5-वर्षीय एकीकृत LLB Course पाठ्यक्रमों और 1-वर्षीय एलएलएम कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए CLAT परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों (एससी/एसटी श्रेणियों के मामले में 40 प्रतिशत) के साथ उत्तीर्ण की है, वे CLAT UG 2024 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं.

Exit mobile version