Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज है यूपी पंचायत सहायक पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट, फटाफट करें अप्लाई

UP Panchayat Assistant

UP Panchayat Assistant

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए यूपी पंचायतीराज निदेशालय की ओर से बंपर वैकेंसी जारी हुई है। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) इस वैकेंसी के माध्यम से पंचायत सहायक (UP Panchayat Assistant) के 2783 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की आज यानी 03 जून 2022 को आखिरी तारीख है।

यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायक (UP Panchayat Assistant) कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकली इस वैकेंसी (UP DEO Recruitment 2022) में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाना होगा। पंचायती राज विभाग की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से यूपी के अलग-अलग जिलों में भर्तियां होंगी।

यूपी पंचायत सहायक के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2022 से जारी है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने यूपी में पंचायत सहायक (UP Panchayat Sahayak) के 2783 पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी में 12वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं।

ऐसे करना होगा आवेदन

पंचायत सहायक (UP Panchayat Assistant) कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर दिए गए भर्ती के लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। अब निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर एवं उसके साथ सभी अनिवार्य दस्तावेजों को संलग्न कर अपनी ग्राम पंचायत अथवा विकास खंड कार्यालय में जमा करना होगा।

DDA ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 10 जुलाई से पहले करें अप्लाई

कौन कर सकता है आवेदन?

इस वैकेंसी के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जिसके लिए उसने अप्लाई किया है। भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

यूपी के सभी 107 महाविद्यालय आयुष विश्वविद्यालय में होंगे संबद्ध

सिलेक्शन प्रोसेस

पंचायत सहायक (UP Panchayat Assistant) कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा। जो कि 18 से 25 जून तक जारी की जाएगी। वहीं 26 से 28 जून तक पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Exit mobile version